चांडिल : 23 मार्च 2021 को खाटू धाम राजस्थान से रवाना हुआ अखंड ज्योति रथ विभिन्न प्रदेशों का भ्रमण करते हुए शुक्रवार को उड़ीसा से सरायकेला पहुंचा। रात का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया। आज शनिवार को सुबह 11:00 बजे गम्हरिया होते हुए दोपहर 1:00 बजे आदित्यपुर में विशेष रथ का स्वागत किया जाएगा। फिर अग्रसेन भवन साकची में शाम 6:00 बजे से अखंड ज्योति का दर्शन, बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार के साथ भजनों का कार्यक्रम पूर्व में निर्धारित प्रोग्राम के तहत सम्पन्न किया जाना है।
समृद्ध और भक्ति का संदेश लेकर खाटू धाम राजस्थान से निकला श्री श्याम प्रभु का यह विशेष रथ रविवार की दोपहर 3:00 बजे चांडिल गोल चक्कर स्थित शिव मंदिर पहुंचेगा। जहां से नगर भ्रमण करते हुए संध्या 6:00 बजे चांडिल कॉलेज मोर स्थित बाबुर बागान में अखंड ज्योत दिव्यदर्शन का कार्यक्रम एवं भजन संध्या का प्रोग्राम रात्रि 10:00 बजे तक निर्धारित है। जहां विभिन्न स्थानों से आए कलाकार अपने संगीत से प्रभु श्री श्याम अखंड ज्योति रथ एंव श्रद्धालुओं के सामने समा बांधेंगे।
इस श्याम आराधना अखंड ज्योति यात्रा का नेतृत्व गुरुदेव आचार्य श्री गिरिराज शरण कर रहे हैं। उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को कमेटी के सह संयोजक राजेश पसारी ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर 3:00 बजे चांडिल गोल चक्कर के पास बने शिव मंदिर के नजदीक श्याम प्रेमी ज्योति रथ का भव्य स्वागत करेंगे जहां से रथ नगर भ्रमण को निकलेगा।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments