चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा सड़क मार्ग घाटदुलमी घाटी के पास शनिवार की सुबह तकरीबन 8:00 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ। बता दे कि उक्त सड़क पर बस और कार के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में कार सवार कुकड़ू प्रखण्ड के तिरुलडीह गांव निवासी समीर अंसारी एंव ईचागढ़ प्रखण्ड के गौरांगकोचा गांव निवासी रेशमा खातून (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रेशमा के पति फिरोज अंसारी (43) की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। वही हादसे में रेशमा के चार साल के बेटे नियाज अंसारी को भी हल्की चोट लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चाईबासा से रांची जा रही (एसएनइएच ट्रैवल) नामक बस व चौका की ओर से जगन्नाथपुर जा रही स्विफ्ट कार के बीच घाटदुलमी घाटी में जोरदार सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। इधर घटना की जोरदार आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लोगों ने इसकी सूचना चौका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौका पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। वही बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इधर दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments