चांडिल में अतिक्रमण, जाम एंव बजबजाती नाली की समस्याओं को लेकर प्रशासन उतरा सड़क पर,दुकानदारों को लगाई फटकार

दुकानदार से बात करते पदाधिकारी

 चांडिल : चांडिल क्षेत्र में एक बार फिर प्रशासन ने दी दबिश। बता दें कि चांडिल बस स्टैंड से लेकर चांडिल चौक बाजार एंव डेम रोड किनारे स्थित दुकानों एवं होटलों के आगे बेतरतीब तरीके से खड़ी रहने वाली वाहनों और उन दुकानों या होटलों के आगे बजबजाती नाली या जाम हुए नाली रहेगी तो उन दुकानों और होटल संचालकों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें बुधवार को चांडिल बाजार क्षेत्र में एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने चांडिल मुख्य बाजार (NH32) एवं डैम रोड में जाम की समस्या को लेकर निकाली गई जागरूकता अभियान के दौरान कही। उक्त अभियान में चांडिल नगर व्यवसाय समिति के सदस्य भी शामिल रहे।
चांडिल में चलाई गई जागरूकता अभियान के दौरान डीएसपी संजय कुमार सिंह ने दुकानदारों एवं होटल संचालकों को हिदायत दी कि आगे से जिस भी दुकान और होटल के सामने नाली जाम रहेगी तथा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ी पाए गए तो उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बने सरकारी नाले के ऊपर से सभी दुकानदार एवं होटल संचालक अपने सामानों और छज्जे को हटा ले अन्यथा अगली बार चेतावनी नहीं सीधे कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने दुकानदारों से कहा कि सभी अपने-अपने दुकानों के आगे डस्टबिन तथा साफ सफाई रखें।

ज्ञात हो कि बीते दिनों मुहर्रम पर्व को लेकर चांडिल पुलिस प्रशासन के द्वारा चांडिल मुख्य बाजार एवं टीम रोड में फ्लैग मार्च निकाला गया था उस दौरान भी चांडिल पुलिस इंस्पेक्टर एवं चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास के नेतृत्व में दुकानदारों एवं होटल संचालकों से अतिक्रमण हटाने एवं अपने प्रतिष्ठान के आगे खड़ी बेतरतीब वाहनों को हटाने एवं आगे से ध्यान रखने का सख्त निर्देश देते हुए फटकार लगाई थी। मगर उस आदेश के बाद भी नतीजा ढाक के तिन पात ही साबित हुई।
इधर, पुलिस प्रशासन, पदाधिकारियो एंव चांडिल नगर व्यवसाई समिति द्वारा आजके जागरूकता अभियान से कितना असर परता है यह भविष्य के गर्भ में है। मगर क्षेत्र में साफ-सफाई का न होना, अतिक्रमण एंव बजबजाती नाली हमेशा से चांडिलवासियो को मुंह चिढ़ाता रहा है। जिसका समुचित समाधान होना अति आवश्यक है।
आजके जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल वीडिओ मनीष कुमार, चांडिल सीओ प्रणव अम्बष्ठ, चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, चांडिल पूर्व मुखिया सुजीत हांसदा, रुचप मुखिया घासीराम मानकी, नवीन पसारी, बॉबी जालान, दिवाकर सिंह, दीपक वर्मा, नितेश वर्मा आदि लोग मौजूद थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments