मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपते हुए
चांडिल : विते 03 सितंबर 2021 से चल रही झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के आज अंतिम दिन ईचागढ़ विधायक सविता महतो के नेतृत्व में JMM केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा के द्वारा झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मांगपत्र सौंपा गया। जिसमें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत करते हुए सीएम हेमंत सोरेन को केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि चांडिल बाजार के मेन रोड से लेकर चांडिल स्टेशन तक और डैम रोड में सड़क के दोनों तरफ RCC नाला का निर्माण हो जाने से चांडिल के लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही श्री वर्मा ने चांडिल बाजार रेलवे फाटक के पास अंडरपास के निर्माण, ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का लाइफलाइन कहे जाने वाली बरकाकाना ट्रेन को अतिशीघ्र परिचालन शुरू करने, नीमडीह के झिमड़ी पंचायत में संका नदी के ऊपर पुल के निर्माण की मांग की। इस संबन्ध में पप्पू वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गंभीरता पूर्वक सारी मांगों को सुना एवं उचित कार्रवाई करने का हमसभी को आश्वासन दिया है। इस अवसर पर इंचागढ़ विधायक सविता माहतो, केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, हरिदास महतो आदि उपस्थित थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments