झमाझम बारिश से चांडिल डेम का जल स्तर बढ़ा, इंचागढ़ के कई गांव हुए जलमग्न,ग्रामीण करने लगे पलायन


 चांडिल : पूरे झारखंड सहित सरायकेला जिला के चांडिल क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक बार फिर चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने लगा। जिससे इंचागढ़ डूब क्षेत्र व आंशिक डूब क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। बता दे कि चांडिल डैम का जलस्तर बुधवार की शाम तक 181.65 मीटर पर पहुंच गया है। डैम का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर चांडिल डैम के विस्थापित गांवों में पानी घुस गया है। ईचागढ़, मैंसड़ा, बाक्साइ, बाबूचामदा, कालीचामदा, उदाटांड़, अंडा, काशीपुर, दयापुर आदि दर्जनों गांव में डैम का पानी घुस गया है। डैम के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बुधवार को चांडिल डैम के पांच रेडियल गेट को तीन-तीन मीटर करके खोल दिया गया। मालूम हो कि इस साल तीन-तीन बार चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से विस्थापितों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दर्जनो ग्रामीणों के घर पानी मे ढह गई। कइयों को सप्ताह तक खुले आसमान आश्रय लेना पड़ा। इसबार फिर डेम का पानी गांवों घरों में घुसने से विस्थापित परिवार अपने बाल-बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान के लिए परिवार के साथ निकल गए। वहीं ईचागढ़-सिल्ली मार्ग जलमग्न हो गया। जिससे लोग काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments