नक्सलियों का स्थापना सप्ताह शुरू, पुलिस हुई अलर्ट सूचना तंत्र को किया सक्रिय।


चांडिल : 21 से 28 सितंबर तक मनाया जाने वाला भाकपा माओवादी नक्सलियों का स्थापना दिवस सप्ताह आज रात बारह बजे से प्रारम्भ हो जाएगा। इस स्थापना सप्ताह को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रभावित सभी जिलों की पुलिस के साथ-साथ रेलवे को भी सतर्क व अलर्ट रहने को कहा गया है। स्थापना सप्ताह के दौरान नक्सली हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं। इस क्रम में वह घात लगाकर पुलिस टीम, रेलवे ट्रैक, सरकारी भवनों व संपतियों को नुकसान पहुंचाने की निरंतर कोशिश में लगे रहते हैं। स्थापना सप्ताह को लेकर नक्सलियों द्वारा पश्चिम सिंहभूम के टोकलो, कुईडा़, झरझरा, गितिलपी आदि क्षेत्रों में पोस्टरबाजी भी की गई है। हालांकि पश्चिम सिंहभूम में सक्रिय दो बडे़ नक्सली नेता महाराज प्रमाणिक व जीवन कन्डुलना के आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सलियों को भारी झटका लगा है तथा संगठन का नेतृत्व व मारक क्षमता कमजोर हुआ है। इसके बावजूद नक्सली कोई बडी़ घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थित को दिखाने की कोशिश कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम सिंहभूम जिला में अभी अनल दा, अनमोल उर्फ समर दा, मेहनत उर्फ मोछू, सुरेश मुंडा जैसे कुछ बडे़ नक्सलियों की सक्रियता पुलिस के लिये चुनौती बनी हुई है। ये नक्सली निरंतर गोईलकेरा, टोंटो, टेबो, गुदडी़, टोकलो आदि थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील व सक्रिय रहते हैं। नक्सलियों के स्थापना सप्ताह को देखते हुए अभी से ही एसपी अजय लिंडा के आदेश पर सारंडा जंगल के विभिन्न क्षेत्रों में सीआरपीएफ, आईआरबी, झारखंड पुलिस के जवानों ने सर्च आपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस टीम रात में सारंडा के विभिन्न पहाड़ियों पर लूप लेते हुए नक्सलियों की घेराबंदी कर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाने की कार्य योजना में लगी है। इसके अलावे सुरक्षा बलों ने अपने तमाम सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया है जिससे नक्सलियों की तमाम गतिविधियों की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।

Post a Comment

0 Comments