चांडिल थाना में सम्पन्न हुई दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, थाना प्रभारी ने कहा शक्ति से पालन हो गाइडलाईन


 चांडिल : थाना परिसर में मंगलवार की शाम थाना प्रभारी शंभू शरण दास की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में चांडिल इंस्पेक्टर एंव सीओ प्रणव अम्बष्ट उपस्थित थे। थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने शांति समिति के सदस्यों तथा पूजा पंडाल के अध्यक्ष, सचिव एंव सदस्यों को सरकार द्वारा निर्देश गाइडलाइन के तहत निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा कमिटियों द्वारा पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर बजाना मना होगा, 18 साल से कम उम्र के बच्चे पंडालों में प्रवेश नहीं करेंगे, पूजा पंडाल के अंदर पांच व्यक्ति से ज्यादा लोग एक साथ प्रवेश नहीं करेंगे, पूजा पंडाल के आस पास मेला या किसी भी तरह के कार्यक्रमो का आयोजन नहीं होगा आदि को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन कर पूजा-पाठ करना होगा।  नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।

वहीं पूजा समितियों के सदस्यों ने बढ़ते महामारी के संक्रमण को देखते हुए सरकार एंव प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइड लाईन का पालन करने की बात कही तथा कोरोना को लेकर मां की पूजा अच्छी तरह से करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में कोई भी बाजा नहीं बजाएंगे और ना ही प्रसाद का वितरण करेंगे। इसके साथ ही दुर्गा पूजा के अवसर पर कोई भी रावण दहन या मेला, विसर्जन जुलूस नहीं निकालें। पूजा पंडालो में सैनिटाइजर ओर मास्क की व्यवस्था रहेगी। वही सीओ ने कहा कि सरकार ने जो भी गाइडलाईन जारी किए हैं वे सभी हमसब की सुरक्षा को लेकर है अतः हमसभी को इसका पालन करते हुए पूजा सम्पन्न करनी चाहिए।

इस दौरान बैठक में चांडिल पूर्व मुखिया सुजीत हांसदा, रुचाप मुखिया घासीराम मानकी, पंसस रजिया सुल्ताना, बिजली विभाग के जेई संजय कुमार, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सोमेंद्र हांसदा, शिबू चटर्जी, अरूप सिंह, विद्युत दाँ, दिलीप पाल, मनोज राय, समीर कुंडू, पिंटू वर्मा समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments