इंचागढ़ : एक बार फिर देर शाम घर जा रहे व्यवसाई से हथियार के बल पर की गई लूटपाट, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।


 चांडिल : विती रात को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो-तिरुलडीह मार्ग पर दो बदमाशों ने बंदूक के बल पर एक राशन दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया। बता दे कि शाम 7बजे के लगभग मिलन चौक से अपनी राशन दुकान बंद करने के बाद सोड़ो गांव निवासी सचिन साहू अपने वर्कर मुकेश कुमार के साथ अपने घर जा रहे थे। तभी बिष्टाटांड़ के MS पब्लिक स्कूल के पास दो अपरधियों ने पिस्टल दिखाते हुए दोनों को रुकने का इशारा किया और रुकते ही उनके बाइक की चाबी व मोबाइल फोन छीन ली। अपराधियों ने उनसे करीब 22 हजार रुपए नगद भी लूट लिए। उसके बाद बदमाशों ने बाइक की चाबी व फोन को वही पास झाड़ियों में फेंक दिया और खेत के रास्ते से पैदल भाग निकले।
जिसके बाद सचिन साहू ने घटना की जानकारी अपने पिता पदमालोचन साहू को दी। फिर पुलिस को सूचित किया गया। लूट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लूटकांड की पूरी जानकारी ली और आस-पास तलाशी की गई। मगर कोई सुराग हाथ नही लगा। गौरतलब हो कि 24 अगस्त 2021 को भी ईचागढ़ थाना के पिलीद जंगल के पास शाम करीब साढ़े सात बजे दो हथियारबंद अपराधियों ने RMP डॉक्टर आंनद महतो से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि लूट लिए थे। जिसका अनुसंधान जारी है। वही इस तरह की हो रही घटनाओं से व्यवसाइयों में डर का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments