एक बार फिर हाथियों के आतंक से सहमा इंचागढ़ का यह गांव, वनविभाग बना हुआ है मूकदर्शक

 

प्रतिचिन्हात्मक चित्र

चांडिल : सरायकेला जिला अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सीतू, डुमरा, रघुनाथपुर आदि दर्जनों गांव के लोग विगत कुछ महीनों से जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं। जिसका न्यूज़ विते 21 सितंबर 2021 को सनराइज ब्रेकिंग न्यूज़ ने प्रमुख्ता से छापी थी। बावजूद वनविभाग की मनमानी एंव अनदेखी बदस्तूर जारी है। जिसकारण उक्त क्षेत्र में आय दिन जंगली हाथियों के आतंक से जान-माल की क्षति पहुंच रही है।
गुरुवार की दोपहर तो मानो गांव वालों के लिए मुसीबत उजाले में ही आने की ठान रखी हो। ज्ञात हो कि रघुनाथपुर गांव में दिन के उजाले में ही एक जंगली हाथी के घुस आने से अफरा-तफरी का माहौल हो मच गया। गांव के लोग जो जहां थे वहीं पर छिपते छिपाते अपनी जान बचाने में लग गए। एक विशाल हाथी दिन के उजाले में गांव में घुसने से गांव के लोगों में डर का माहौल बन गया। बता दे कि बीते सप्ताह ही ईचागढ़ में एक जंगली हाथी के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी पिलीद जंगल में अपना डेरा जमाये हुए हैं। जिससे वह दिन रात गांव में घुस जा रहे है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments