इंचागढ़ में हाथियों ने एक को कुचला,वनविभाग के रवैये से ग्रामीण नाराज विधायक से की मांग।


 चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र में आए दिन हाथियों का आतंक बना हुआ है। कभी घर तोड़ना तो कभी फसल को रौंद दिया जाता हैं। आय दिन इंसानों को चपेट में लेना तो आमबात हो गई है। बावजूद इसके वन विभाग हाथियों या उनके झुंड पर स्थाई समाधान करने में विफल है। वे तो सिर्फ घटना के बाद पहुँच मुआबजा बांटने वाली टीम बनकर रह गई है। जिससे ग्रामीणों में वनविभाग के प्रति खासा नाराजगी है। इधर इंचागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 8 बजे जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को पटककर मार डाला। मृतक की पहचान रघुनाथपुर गांव टोला कुड़माडीह निवासी सतू महतो के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतु महतो रोहड़ाडीह की ओर से आ रहा था तभी रोहड़ाडीह-बिरडीह के बीच चेहड़ा गांव के पास जंगली हाथियों के झुंड ने उसे घेर लिया और उसे पटक पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना ईचागढ़ थाना ओर वन विभाग को दी। ज्ञात हो कि जंगली हाथियों के झुंड ने ही मृतक सतु महतो की पत्नी लुलुक देवी को भी 2008 में कुचल कर मार दिया था।आज के घटना की संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25 से 30 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड कुड़माडीह गांव की जंगल क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। वही वनविभाग का सूचना तंत्र और हाथी भगाओ दस्ता निष्क्रिय हो चुका है। आलम यह है कि आज के समय मे सूचना देने के बाद भी वनविभाग की टीम समय पर नही पहुंचती। सरकार एवं स्थानीय विधायक को इस विकट समस्या पर ध्यान देते हुए समाधान निकालने की पहल करनी चाहिए। साथ ही वनविभाग में हाथियों के झुंड के नाम पर आए फंड की जांच हो और उसे सार्वजनिक किया जाय। साथ ही हाथियों के झुंड को गांवों से दूर रखने का उपाय किया जाय। जिससे इंचागढ़ के ग्रामीणों का जान-माल की रक्षा हो सके।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments