चांडिल : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर वीर सिद्धू कान्हु क्लब हमसादा की और से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के अनुज समाजसेवी रुद्र प्रताप महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और विधिवत रूप से खेल पूर्वजों को पुस्प अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचत प्राप्त करते हुए फुटबाल पर किक मारकर खेल का उदघाटन करते हुए खेल का शुभारंभ किया।
वही दूसरी तरफ ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड गांव में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल माहतो के अनुज देवराज माहतो ने उपस्थित होकर पहले शिक्षक दिवस मनाया एंव सार्वजनिक दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए विधिवत रूप से छत ढलाई सामग्री डालकर ढलाई कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी देवराज महतो गांव वालो के आग्रह के मुताबिक उस गांव में स्थित जैन मंदिर का भी भ्रमण के साथ-साथ अवलोकन किया गया एंव हरसभव मद्दत करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर लक्ष्मीकांत महतो, सुसेन महतो, सतुर्घन महतो,अध्यक्ष भुवनेश्वर मांझी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार महतो, सचिव दिनेश कुमार, यशवंत प्रमाणिक, प्रदीप कुमार मांझी, इंद्रदेव प्रमाणिक, आनंद महतो, संजीत माझी, प्रदीप मांझी, अजीत मांझी, मुखिया बिपिन सिंह मुंडा, गौरी शंकर लायक, हराधन महतो, वशिष्ठ प्रमाणिक, गुरुचरण महतो, अरुण माहतो, संजय बेसरा, महादेव महतो, दुर्गा महतो आदि उपस्थित थे।


0 Comments