टेम्पू संघ की बैठक
चांडिल : सरायकेला जिला अंतर्गत निमडीह प्रखंड के डाक बंगला भवन में गुरुवार को शिक्षित बेरोजगार टेंपो संघ, चांडिल अनुमंडल के अध्यक्ष आकाश महतो की अध्यक्षता में नीमडीह मंडल के टेंपो चालकों की एक बैठक की गई।
उक्त बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार से विचार विमर्श एंव चर्चा के साथ साथ नीमडीह मंडल कमिटी का पुनर्गठन गठन किया गाया।
जिसमें सर्वसहमति से नीमडीह मंडल के अध्यक्ष डब्लू मार्डी, उपाध्यक्ष प्रकाश दास व गांधी महतो, कोषाध्यक्ष उत्तम नाग एवं सचिव बासु महाली को बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने कहा हमसभी शिक्षित बेरोजगार टेंपो संघ को एकीकृत रखने व मजबूती से समस्याओं के समाधान पर काम करेंगे।
इस अवसर पर शिक्षित बेरोजगार टेंपो संघ के राजीव प्रमाणिक, दिनेश मर्देना, तपन नाग, बबलू महतो, झूलू दास, शंभू गोराई, जयंत प्रमाणिक आदि मौजूद थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300


0 Comments