चांडिल BSIL कम्पनी खुलने की राह हुई आसान, कम्पनी प्रबंधन, रैयतदारो व पंच ग्राम समिति के बीच वार्ता हुई सफल। जाने क्या निकला हल


 चांडिल :- अनुमंडल कार्यालय में एक बार फिर मंगलवार को बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी प्रबंधन और कम्पनी के रैयतदार, पंच ग्राम समिति व प्रभावित एवं अनुमण्डल प्रशासन के बीच एक बैठक हुई। बैठक में कंपनी को फिर से चालू करने का रास्ता निकाला गया। जिसके तहत अभी दो से चार दिनों के अंदर कंपनी प्रबंधन ने 40 जमीनदाताओं को नौकरी पर रखने की सहमति दी है, बाकी जमीनदाताओं को कंपनी चालू होने पर जरूरत के हिसाब से रखे जाने का आश्वासन दिया। मालूम हो कि बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी में कुल 227 जमीन दाता है। जिन्हें नोकरी दिया जाना है। वही दूसरी तरफ समिति की मांग है कि प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय कामगारों/लोगो को पहले नोकरी/रिजगार दिया जाय।

त्रिपक्षीय वार्ता में तय हुआ कि पहले कम्पनी चालू हो फिर धीरे धीरे सभी जमींदाताओ को नोकरी दी जाएगी वही रोजगार में भी स्थानीय को प्राथमिकता दी जाएगी। इस तरह सकारात्मक वार्ता से 2013 से बन्द कम्पनी के खुलने की अब राह आसान हो गई है।

वही विगत दिनों राँची लोकसभा सांसद संजय सेठ द्वारा दोनों पक्षो से वार्ता के दौरान सकारात्मक रुख रखते हुए हल निकालने की अपील की गई थी। सांसद सेठ ने मंगलवार को बिहार स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन एवं रैयातदारो के बीच हुई सफल वार्ता के लिए दोनों पक्ष को बधाई दी। भविष्य में भी दोनों पक्ष में समन्यवय बना रहे एवं उत्पादन कार्य जल्द शुरू होने की कामना की।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments