चांडिल डेम स्थित पोलटेक्निक कॉलेज में कल से बिजली नही, छात्र-छात्राएं हो रही परेशान, पाइन तक का पानी नही।

पोलटेक्निक कॉलेज ले छात्र नाले के पानी मे थाल धोते हुए

चांडिल : क्षेत्र के एक मात्र डेम रोड स्थित पोलटेक्निक कॉलेज में गुरुवार से बिजली नही है जिसकारण कॉलेज में अध्ययनरत लगभग 350 छात्र छात्राओं सहित 50 शिक्षक शिक्षायें बिजली पानी के बिना परेशान है। नहाना खाना तो दूर पीने तक को पानी नही है। वही जब इस सबन्ध में बिजली विभाग के एसडीओ अजय कुमार से बात की गई तो तत्काल मरम्मती की बात कही गई मगर शुक्रवार दोपहर 2बजे तक बिजली का कोई अता पता नही था। वही उक्त समस्या से चांडिल अनुमण्डल पदाधिकारी रंजीत लोहरा को भी अवगत करा दिया गया है।
इतना बड़ा कॉलेज में एक हेण्डपम्प नही..
 इधर छात्र छात्राओं को दैनिक कार्य के लिए बगल में बहता डेम के पानी पर निर्भर रहना पर रहा है। यह यहा के जनप्रतिनिधियों के लिए दुर्भाग्य है कि इतने बड़े कॉलेज में एक हेण्डपम्प तक नही है। जिस कारण पीने तक का पानी बाहर से लाना पर रहा है। जिससे कॉलेज में रहने वाली लड़कियों को काफी समस्या का सामना करना पर रहा है। वही उक्त मामले की खबर सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी को लगी तो उन्होंने तत्काल बिजली की समस्या को दूर करवाने की बात कही। इधर बच्चे एंव शिक्षक परेशान है और जहाँ जहाँ से उम्मीद है हर जगह का दरवाजा खटखटा रहे है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments