चांडिल: जुड़वा बच्चे को जन्म देने के बाद चांडिल चौक बाजार में भटक रही महिला व नवजात बच्चियों को एमजीएम में कराया गया भर्ती। जाने सम्पूर्ण जानकारी

 

चांडिल स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत जच्चे-बच्ची

चांडिल : चांडिल चौक बाजार में शनिवार की रात्रि नौ से दस बजे तक शाम से बैठी एक विक्षुब्ध महिला ने लोगो का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया क्योंकि उक्त महिला न तो कही जाने की कोशिश कर रही थी न ही किसी से बाते वही देर रात तक बैठे रहने से लोगो को शंका हुई। इधर चांडिल थाना प्रभारी शम्भू शरण दास को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल उन्होंने वहा पहुंच महिला से बात करने की कोशिश की इसी दौरान पता चला कि महिला अपनी गोदी में दो जुड़वा बच्ची को लेकर बैठी हुई है जिसकी हालत नाजुक है। जिसके बाद आननफानन में थाना प्रभारी ने एम्बुलेंस मंगवाकर तुरन्त जच्चे-बच्ची को चांडिल अस्पताल पहुंचाया। वही इसकी सूचना PLV कार्यकर्ता लक्ष्मी सिंह, शुभंकर माहतो, रमजान अंसारी एंव झारखंड युवा मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष डब्लू कुमार को मिली तो वे भी पहुंचे ओर बच्ची के लिए कई उपकरणों की व्यवस्था बाहर से की गई। जिससे बाद दोनों बच्ची की स्थिति में सुधार हुआ।

चांडिल चौक बाजार स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठी महिला,बच्ची के साथ

रविवार की सुबह उक्त घटना की जानकारी PLV कार्यकर्ताओ से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव क्रांति प्रशाद को मिलते ही वे भी चांडिल अस्पताल पहुंच जच्चे-बच्चों की जानकारी ली एंव मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के परिवार वालो की खोजबीन थाना प्रभारी की मद्दत से शुरू की गई। देर शाम महिला के पति बैद्यनाथ सिंह सरदार, ग्राम बांधडिह, थाना निमडीह निवासी का पता लगा उसे सूचना दी गई। एंव उसके आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर एस0 हांसदा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, चांडिल थाना प्रभारी एंव चाईल्ड वेलफेयर सोसायटी के उपस्थित में जिम्मेदारी का एक बांड लिखवाकर डॉक्टर लखिन्द्र कुमार के निर्देश पर दोनों बच्ची व माँ के बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया।

अस्पताल परिसर में जच्चे-बच्ची को लेकर चल रही गतिविधि वीडियो।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments