चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिजली-पानी-खाने की सुविधा की मांग पर छात्रों ने की तालाबंदी, धरने पर बैठे। दिया अल्टीमेटम

 

कॉलेज में छात्रों से बात करते हुए

चांडिल : चांडिल डेम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में कौशल विकास केंद्र के छात्र/छात्राओं ने मूलभूत समस्याओं को लेकर कॉलेज परिसर में ही एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही इसकी सूचना पूर्व छात्र नेता आकाश माहतो को दी गई। सूचना पाकर छात्रों के पक्ष में अपना समर्थन देने पूर्व छात्र नेता सह भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो कॉलेज परिसर पहुंचे। जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी मूलभूत समस्याओं से आकाश को अवगत करवाया। इसपर छात्र नेता ने कॉलेज के प्राचार्य से मिलना चाहा तो कौशल विकास के प्राचार्य व चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य कॉलेज से नदारत पाए गए। जिसपर नाराज छात्रों ने भाजयुमो नेता आकाश महतो के साथ मिलकर कॉलेज के हर विभाग की तालाबंदी कर दी और अपनी मांगों को लेकर वहा धरने पर बैठ गये। मौके पर आकाश महतो ने कहा कि पिछले कई महीने से कॉलेज परिसर में ना पानी की सुविधा है और ना ही बिजली की। खाने में भी भारी अनियमितता बरती जाती है। वही बिजली नही रहने से CCTV कैमरा भी काम नही कर रहे जिससे कोई अनहोनी घट सकती है।

धरना के उपरांत प्राचार्य की अनुपस्थिति में कौशल विकास सेंटर के हेड छबीलाल पात्र को दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सौंपा गया। अगर दो दिन के अंदर समस्याओं का निवारण कॉलेज प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता है तो छात्र हित को देखते हुए उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर छात्र नेता विजय मोदक, रेणु कालिंदी, महिमा महतो, आशुतोष महतो, मंगल सिंह, रूपेश दे आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments