चांडिल : सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल स्टेशन से कुछ दूर पितकी गांव के पास सोमवार की सुबह ट्रेन से उतरने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लगभग 10 बजे के करीब नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन जो दिल्ली से टाटा नगर स्टेशन जाने के बीच चांडिल स्टेशन के समीप यह घटना हुआ। जिसमे चांडिल पंचायत के कदमडीह निवासी लधु दास (50) की ट्रेन से गिरने के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादशे की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे पड़ोसियों ने बताया कि लधु दास कन्वाई चालक था। जो टाटा से चेचिस लेकर दिल्ली गया था और दिल्ली से वापस ट्रेन से लौट रहा था। वहीं चांडिल स्टेशन के समीप ट्रेन के धीमा होने पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में वह हादसे का शिकार हो गया। ज्ञात हो कि लधु दास के दो बेटे व एक बेटी है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल रेलवे स्टेशन के जीआरपीएफ व आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे एंव छानबीन शुरू की ओर मृत्यक की शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनो को इसकी सूचना दी गई। सभी संबन्धी व पड़ोसियों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments