चांडिल : डैम रोड स्थित बामनी नदीघाट पर इंचागढ़ विधानसभा का एकमात्र विकसित एंव सौंदर्य करण से परिपूर्ण श्मशान घाट का निर्माण श्री श्याम सेवा समिति,चांडिल के द्वारा जन सहयोग से किया गया। जिसका नाम मुक्तिधाम रखा गया है। उक्त मुक्तिधाम का उद्घाटन शुक्रवार को ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने फीता काट कर किया।
इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि चांडिल में बने इस मुक्तिधाम से गर्मी व बरसात के दिनों में अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डैम रोड से मुक्तिधाम तक पीसीसी सड़क एंव लोगो की सुविधाओं को देखते हुए यहां डीप बोरिंग कराया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि लोग जिस तरह अपने घर को सजाने संवारने का काम करते हैं उसी तरह जिंदगी के अंतिम यात्रा स्थान को भी सवारना चाहिए। अतः आज इस मुक्तिधाम को देखकर काफी अच्छा लगा। अब यहां के लोगों की यह जिम्मेदारी है कि इस मुक्तिधाम को कैसे साफ-सफाई रखा जाय। इस दौरान श्री श्याम सेवा समिति की ओर से राजेश पसारी ने कहा कि कई वर्षों से उनसभी की एक सोच थी यहा कुछ अच्छा करने की जिसे आज उनलोगों ने जन समर्थन के सहयोग से इस मुक्तिधाम के रूप में इस श्मशान घाट को बनाकर दर्शाया है। एंव इसके देख-रेख के लिए एक संचालन समिति का भी गढ़न किया गया है।
इस अवसर पर एसडीपीओ संजय सिंह, जिप सदस्य मधुसूदन गोराई, झामुमो नेता पप्पू वर्मा, ग्राम प्रधान बनू सिंह सरदार, पंचायत समिति सदस्य नंदिता चक्रवर्ती, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हांसदा शुभेन्दु शेखर, चांडिल मठिया के महंत स्वामी इंद्रानंद सरस्वती, रुचाप मुखिया घासीराम मानकी, संदीप सुलतानिया, अनिल जलान, राजेश पसारी, नवीन पसारी, शिबू चटर्जी, आशीष कुंडू, अष्टमी रुहिदास, नितेश वर्मा, झुनिवाला माहतो आदि उपस्थित थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments