चांडिल पोलटेक्निक कॉलेज में शुरू हुआ तीन दिवसीय टूर्नामेंट, रविवार को होगा फाइनल मुकाबला।

 


चांडिल : डेम स्थित पोलटेक्निक कॉलेज की ओर से इंटर कॉलेज वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट व अन्य टूर्नामेंट का तीन दिवसीय मुकाबला का आयोजन किया गया। इसके तहत कुल 12 टीम बनाई गई है। जिसमे लड़को की छः टीम ओर लड़कियों की छः टीम सामिल है। उक्त टूर्नामेंट के पहले दिन शुक्रवार को सभी प्रतिभागियों के बीच वॉलीबॉल की प्रतियोगिता कराई गई। इस रोमांचक मुकाबले का फाइनल रविवार को होगा। टूर्नामेंट के अंतिम दिन पोलटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज कुमार एंव कौशल विकास के सेंटर हेड छविलाल पात्रा मुख्य रूप में मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त इस क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किये जाने की योजना है। जहां विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबन्ध में सेंटर हेड छविलाल पात्रा ने बताया कि कॉलेज में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं के बीच पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद की भावना को भी बढ़ावा देना चाहिए जिससे उनका मानसिक विकास हो एंव वे सभी स्वस्थ्य रहे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments