चांडिल : INC office चौका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोंग्रेसी एंव उसके विभिन्न विंगों के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओं द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके फोटो पर मल्यार्पण कर नमन किया गया। इस दौरान NISU के जिलाध्यक्ष निखिल माहतो ने कहा की देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ साथ युवा पीढ़ी को बापू के मार्ग पर चलना सुनिश्चित करेंगे जिससे सत्य की मार्ग पर चलने पर सभी सुरक्षित रहेगे। मौके पर जिला परिषद् माधव सिंह मानकी, एनआईएसयू जिला अध्यक्ष निखिल महतो, जीपालाल सिंह मुंडा, सुकमार गोराई, दुर्योधन गोप, आकाश दास, सुधीर किस्कू, उपेंद्र, आनंद गिरि समेत कोई मान्यगणय व्यक्ति उपस्थित थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments