चांडिल : दक्षिण- पूर्व रेलवे ने नौ नवंबर से टाटा -खडगपुर व टाटा- बरकाकाना जबकि 10 नवंबर से कटिहार – टाटा द्वि-साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है जिसे कोविड 19 के समय बंद कर दिया गया था। लेकिन यात्रियों की बढ़ती डिमांड व भीड़ को देखते हुए राँची लोकसभा के सांसद संजय सेठ द्वारा कई बार किये गए पत्राचार के बाद दक्षिण- पूर्व रेलवे ने इन बंद पड़ी तीनों ट्रेनों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। जिसमे टाटा- कटिहार : 08141-08142 (पुराना ट्रेन नंबर 28181-28182) ट्रेन रात नौ बजकर 25 मिनट पर टाटा से बुधवार और शनिवार को कटिहार के लिए मेल स्पेशल निकलेगी और दूसरे दिन दोपहर दो बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं, कटिहार से यह ट्रेन शुक्रवार व सोमवार की दोपहर दो बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह छह बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
वही टाटा बरकाकाना पैसेंजर : 08151-08152 (पुराना ट्रेन संख्या 58023-58024) दैनिक पैसेंजर सुबह चार बजकर 30 मिनट पर बरकाकाना से रवाना होगी और मुरी, सीनी, गम्हरिया, आदित्यपुर होते हुए सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। वहीं, दोपहर में तीन बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन टाटा से रवाना होकर रात नौ बजकर 25 मिनट पर बरकाकाना पहुंचेगी।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments