चांडिल स्थित श्री श्याम कला भवन कमिटी द्वारा बाबा के 25वाँ जन्मोत्सव को रजत जयंती के रूप में मनाने का किया जा रहा तैयारी, होंगे 5दिवसीय कार्यक्रम।


 चांडिल : 25वाँ श्री श्याम रजत जयंती जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्याम कला भवन समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एंव श्याम प्रेमियों ने NH32 सड़क किनारे स्थित श्याम मंदिर परिसर में एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता श्याम कला भवन कमिटी के अध्यक्ष संजय चौधरी की। बैठक मे आगामी 14नवंबर को होने वाले 25वां श्री श्याम जन्मोत्सव साथ ही रजत जयंती के रूप में कैसे भव्य से भव्य रूप में मनाया जाय एंव श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के रजत जयंती पर कैसे भक्तिमय करते हुए। सफल संचालन हो इसकी तैयारी को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कमिटी के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा इस वर्ष 25वा श्री श्याम रजत जयंती जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल रूप में मनाया जाएगा जो पिछले सारे रिकॉर्ड को तोर देगा। ज्ञात हो कि चांडिल चौक बाजार स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में पिछले 24 वर्षों से लगातार श्री श्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होता आ रहा हैं वहीं इस वर्ष 25वाँ जन्मोत्सव को सिल्वर जुबली के रूप में ऐतिहासिक बनाते हुए बाबा श्याम का जन्मोत्सव कार्यक्रम पांच दिवसीय रखा गया है। जिसको लेकर मंदिर समिति के सभी सदस्य दिन रात एक कर रहे हैं। उक्त पाँच दिवसीय सभी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पहलुओं पर लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। जिससे पूरा पांच दिवसीय कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सके एंव इसका पूरा लाभ श्रद्धालुओं को मिल सके। आजके बैठक में मुख्य रूप से राजीव साहू, दुर्गा चौधरी, श्रवण जालान, चंदन रुंगटा, परमानंद पसारी, मयंक रुंगटा, नेका पाल, अश्विनी शर्मा, अमित केजरीवाल, हरीश सुल्तानिया, साहित काफी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments