वृद्धा की हत्या करने वाले को चांडिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


 चांडिल : थाना क्षेत्र के सालगाडीह, ग्वालापाड़ा निवासी 65 वर्षीया वृद्धा बारी बेसरा की तेज धार हथियार से मारकर हत्या करने के आरोप में चांडिल पुलिस ने रविवार को ग्वालापाड़ा गांव के ही सुनील हांसदा को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त आरोपी की गिरफ्तारी की गई है और पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। आरोपी के स्वीकारोक्ति के अनुसार सुनील हांसदा का अपने ही गांव के पड़ोस की रहने वाली वृद्धा बारी बेसरा के परिवार से अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था। उसको शक था कि बारी बेसरा के द्वारा बार बार लड़ाई झगड़ा करने एवं उसके द्वारा परेशान करने से उसका बेटा अक्सर बीमार रहता है। इसी शक के आधार पर उसने बारी बेसरा का विगत 26 अक्तूबर को अपने घर से दावली लेकर जंगल के लिए निकलते देख वह बारी बेसरा की रेकी करते हुए जंगल पहुंचा और सुनील हांसदा ने शाम में तेज धारदार दावली से वृद्धा की गर्दन पर कई वार किया फिर उसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। और शव को पास के झाड़ी में फेंक दिया था। वही दूसरी तरफ वृद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी ने दावली को पानी में फेंक कर वहा से फरार हो गया था। पुलिस ने 31 अक्तूबर को सालडीह के पास जंगल में बारी बेसरा के शव को बरामद किया था। जिसके बाद से ही पुलिस हत्यारो के धरपकड़ के लिए छापामारी एवं छानबीन में लगी हुई थी जिसमें आज उनको सफलता मिली है।

Post a Comment

0 Comments