मकुलाकोचा सुदूर क्षेत्र में लगे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में पहुंचे जिला पार्षद ओम लायक, कहा आँख अनमोल ग्रामीण हो जागरूक।

 


चांडिल : प्रखंड अंतर्गत अति पिछड़ा क्षेत्र माकूलाकोचा में ए एस जी आई हॉस्पिटल की ओर से रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद ओम लायक और चिलगु मुखिया उपस्थित रहे। इस दौरान जिला पार्षद ओम लायक ने कहा कि इस तरह की अनन्य स्वास्थ्य शिविर गांव के सुदूरवर्ती इलाकों में अस्पतालों की ओर से बीच-बीच में आयोजन किए जाती रहनी चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में गुजर बसर कर रहे लोगों के बीच अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आए और वह स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में एवं मानव शरीर में सबसे खूबसूरत और अनमोल कोई चीज है तो वह है आंख, इसलिए इसकी देखभाल बहुत जरूरी है इसकी सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज समुचित जानकारी और सुरक्षा के अभाव में छोटे-छोटे उम्र के बच्चों में आंख खराब होने के कई समस्या सामने आ रहे हैं वहीं कई बच्चों को मोटे मोटे चश्मे भी लग रहे हैं। निशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 35 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें 16 मरीजों का मोतियाबिंद चिन्हित किया गया जिन्हें सोमवार को चिलगु से बस के द्वारा इलाज के लिए ए एस जी आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन करने के लिए ले जाया जाएगा।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments