चांडिल बस स्टैंड के पास ट्रेलर के चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही मौत


 चांडिल : मंगलवार को चांडिल बस स्टैंड के पास ट्रेलर के चपेट में आने से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह करीब 11 बजे की है।  जब दोनों मृतक बाइक संख्या- JH05CG 8973 से अपने घर जा रहे थे। मृतक की पहचान चांडिल थाना क्षेत्र के रसूनिया पंचायत अंतर्गत हाथीनादा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय सालंती टुडू और उसके बेटा सुनील टुडू के रूप में हुई है। घटना के बाद चांडिल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। बता दे कि मृतक चांडिल में नए कपड़े की खरीदारी कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच चांडिल बस स्टैंड के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर की जपेट में आ गया। घटना के बाद जहाँ कुछ समय के लिये वहां आसपास की दुकानें बंद हो गई वही दूसरी तरफ हाथीनादा गांव में मातम पसर गया।

Post a Comment

0 Comments