चांडिल : श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी के घर पहुंच आजसू नेता हरेलाल महतो ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया, उन्होने दिव्गंत आत्मा की शन्ति के लिए ईश्वर से कामना की, साथ ही उन्होंने कहा जिनका जन्म हुआ है उनकी मृत्यु निश्चित है मैं इस दुख की घड़ी में आपके परिवार के साथ हूं मालूम हो कल 8/12/21 को संजय चौधरी एंव दुर्गा चौधरी के माता कुसुम देवी 70 वर्ष का बुधवार शाम को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। जिसके बाद चांडिल स्थित बामणी नदी घाट पर दोपहर 1बजे बड़े पुत्र दुर्गा चौधरी के द्वारा मुखाग्नि कर दाह संस्कार किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मारवाड़ी समाज के श्यामलाल मुनका, पवन रुंगटा, अमित चौधरी, पवन शर्मा, कमल अगरवाल, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, पंचायत समिति सदस्या रजिया सुल्ताना, श्री श्याम कला भवन के सचिव परमानंद पसारी, चंदन रूंगटा, प्रकाश पसारी, जायसवाल, नारायण गुप्ता, दिपक वर्मा यादव लाल भगत, सहित काफी संख्या में समाज के लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए एंव मृतक के आत्मा की शांति की प्रार्थना किये।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments