चांडिल : पुलिस ने एनएच 33 सड़क पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में गुरुवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने 100 नंबर पर डायल कर सूचना दी कि चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 सड़क किनारे कारनीडीह स्थित शिबू होटल में खड़े ट्रक से दो युवक डीजल चोरी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर चांडिल थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने कार्रवाई करते हुई दो व्यक्ति को डीजल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें चांडिल के चिलगु निवासी निरंजन उर्फ साधु लायेक और पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र चेलाबेड़ा निवासी कार्तिक नायक सामिल है।
वही चोरी में प्रयुक्त एक सफेद रंग का इग्नीस कार जिसका गाड़ी संख्या JH05 BY 1778 है साथ ही दो जारकीन में 40 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया। बता दे कि चांडिल पुलिस ने चिलगु स्थित आरोपी निरंजन उर्फ साधु लायेक के घर से चोरी की गई डीजल के साथ उसे गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि निरंजन इससे पहले भी 2014 में डीजल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments