चांडिल : थाना क्षेत्र के चांडिल बस स्टैंड से आगे रेलवे फाटक संख्या दो के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गई। बता दे कि घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद चांडिल स्टेशन के आरपीएफ रेलवे ट्रैक पहुंचकर मामले की छानबीन की। वही दूसरी तरफ उक्त घटना की सूचना पाकर चांडिल पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक विक्षिप्त था। अभी इसकी पहचान नही हुई है।
0 Comments