चिंताजनक : नियुक्ति वर्ष 2021 में केवल 41 युवाओं को ही मिली नोकरी, झारखंड सरकार ने जारी किया आंकड़ा


 राँची : झारखंड में नियुक्ति वर्ष में महज 41 युवाओं को ही नौकरी मिली है। झारखंड सरकार की श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। विभाग की रिपोर्ट की माने तो साल 2021 में राज्य में केवल 41 युवाओं को ही नौकरी के अवसर मिलें। इससे बेहतर स्थिति तो 2020 की रही, जब 938 लोगों को विभिन्न रोजगार मेला और भर्ती कैंप के जरिये रोजगार प्राप्त हुआ. बता दें कि 2020 और 2021 को मिलाकर अबतक 31,324 युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन दिया था। जिसमे दोनों वर्ष मिलाकर कुल 979 युवाओं को ही नौकरी मिली।

लगातार गिरता गया नौकरी का ग्राफ :
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में लगातार नौकरी का आंकड़ा घटता जा रहा है। वर्ष 2018 में कुल आवेदन 21,267 प्राप्त हुए थे. वहीं 1506 लोगों को नौकरी मिली थी। 2019 में 21,894 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे 2517 लोगों को नौकरी मिली. वहीं, 2020 और 2021 को मिलाकर अब तक 31,324 युवाओं के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमे 2020 में 938 और 2021 में महज 41 युवाओं को ही नौकरी मिली।

Post a Comment

0 Comments