साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह के 355 वे पूर्व प्रकाश उत्सव को लेकर सजाया गया विशेष दीवान,सादगी से मना जन्म उत्सव

रामगढ़ :  रामगढ़ गुरुद्वारा में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह के 355 वे पूर्व प्रकाश उत्सव को लेकर विशेष दीवान सजाया गया। दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई कंवलदीप सिंह जी ने अपने मधुर गायन सबद कीर्तन से साध संगत को निहाल किया कीर्तन से पूर्व भाई कंवलदीप सिंह जी ने गुरु गोविंद सिंह जी के इतिहास के बारे में जानकारी दी कोरोना के मद्देनजर संगत के दौरान उत्साह में तो कोई कमी नहीं थी मगर सावधानी के साथ सभी उमंग और उत्साह के साथ शब्द कीर्तन किया गया। बता दें कि पिछले 5 दिनों से रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी संगत ने कड़ाके की ठंड होने के बावजूद अपनी हाजिरी प्रभात फेरी में दिखाई जो बेहद ही काबिले तारीफ रही। गुरुद्वारा साहिब पूरा भक्तिमय हो गया। रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथि बाबा गुरजीत सिंह जी ने साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के उपलब्धि के बारे में संगत को जानकारी दी। वही रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने सभी साथ संगत को गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म उत्सव को लेकर बधाई दी है आज के इस कार्यक्रम मे मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, यश छाबड़ा कुलवंत सिंह, मारवा कुलवंत सिंह, छाबड़ा गुरदीप सिंह सैनी, नरेंद्र पाल सिंह, पप्पू जस्सल दलजीत सिंह, छाबड़ा गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथि बाबा गुरजीत सिंह, हरमीत सिंह कालरा, हर्षित भसीन जसकीरत सिंह भाटिया, रविंद्र सिंह गांधी, कुलजीत सिंह कालरा, गुरप्रीत सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, गुजराल हरदीप सिंह, होरा टीएनएम सतनाम सिंह आदि सहित दर्जनों भक्त संगत में मुख्यरूप से सामिल हुए।

विशेष दीवान सजाया गया।

Post a Comment

0 Comments