चांडिल-कपाली से कई मामलों में वांछित अपराधी साथी के साथ गिरफ्तार, 73वाँ गणतंत्र दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।




 

चांडिल : अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घुम रहें दो लोगों को कपाली पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें से एक जमशेदपुर के उलियान कदमा का भानु मांझी उर्फ जितेन मांझी और दुसरा फार्म एरिया रोड नंबर 4 कदमा का कुणाल राज है। दोनों को कपाली ओपी के हांसाडुगरी गैस गोदाम के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा। मंगलवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात ओपी प्रभारी सतीश कुमार, अवर निरीक्षक संदीप, एएसआई जावेद आलम और सशस्त्र बल के साथ विशेष चेकिंग के दौरान कपाली के हांसाडुगरी गैस गोदाम के पास से एक काले रंग की बाइक से भानु मांझी और कुणाल राज को गिरफ्तार किया गया। (आगे और पढ़े....👇)




घटना के संबंध में कपाली ओपी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया भानु मांझी उर्फ जितेन मांझी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कदमा थाना में 9 मामले दर्ज हैं। साथ ही बोकारो जिला के माराफारी थाना में आर्म्स एक्ट व अन्य अपराधिक मामले में यह पहले भी जेल जा चुका है। उसके पास से एक 7.65 एमएम का स्वचालित लोडेड पिस्टल, 7.65 का 6 जिंदा गोली और पल्सर बाइक बरामद किया गया है।







Post a Comment

0 Comments