सरायकेला जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, दिए गए कई दिशा निर्देश


 सरायकेला : सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने सर्व प्रथम जिले में किए जा रहे कोविड टीकाकरण एवं कोविड सैंपल टेस्टिंग कार्य का प्रखंडवार समीक्षा किया, इस दौरान उपायुक्त ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वैसे लाभुक जो कोविड टिका से वंचित है ऐसे सभी लाभुकों को महाटीकाकरण अभियान के तहत टिका से लाभान्वित करने के निदेश दिए, उपायुक्त ने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड क्षेत्र में किए गए टीकाकरण के सूची तैयार करें जिनमे कोविड के पहले टिका, दूसरे टिका एवं टिका से वंचित लाभुकों का फॉर्मेट तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए टीकाकरण कार्य में प्रगति लाए। उपायुक्त ने कहा सभी ब्लैक  प्रतिदिन 1500-1500 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा टीकाकरण कार्य में तेजस्विनी ग्रुप, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी विद्यालयों/ कॉलेज के प्रधानाचार्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया के साथी इय्यदी का सहयोग ले, व्यापक प्रचार प्रसार करें, लोगो को कोविड संक्रमण से सुरक्षा में टिका की भूमिका, आवश्यक ऐतिहातो का पालन इत्यादि की जानकारी दे। उन्होंने कहा डोर टू डोर टीकाकरण, कोविड टीकाकरण एक्सप्रेस समेत सभी टीकाकरण टीम को लक्ष्य निर्धारित करें, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इसकी प्रतिदिन समीक्षा करें ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोविड टिका से अच्छादित कराया जा सकें।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बतया की जिले में अब तक लगभग 78% लोगो को कोविड टिका लगाया गया है तथा जिले में वर्तमान में 80, 000 टिका उपलब्ध है। जिसपर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को कोविड संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीकाकरण, सैंपल टेस्टिंग तथा कोविड गाइडलाइन के अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लाकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, BPO एवं BPRO समेत अन्य उपस्थित रहें।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments