विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष के जन्म दिवस के अवसर पर चौका के बंसा में जरूरतमंदों के बीच किया गया कम्बल का वितरण


चांडिल : विश्व हिंदू परिषद द्वारा चौका के बनसा हनुमान मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजू चौधरी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सबसे पहले हनुमानजी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद वहा मौजूद राम भक्त एंव ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया गया। इसके बाद ॐ का उच्चारण कर विश्व शांति व कल्याण की कामना करते हुए। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कोल्हान सत्संग प्रभारी मिथिलेश माहतो, जिला बजरंग दल संयोजक उमाकांत माहतो, जिला सह संयोजक भास्कर मिश्रा, भाजयुमो महामंत्री युधिष्ठिर माहतो, राजेश माहतो, आकाश हलदार, विकाश दत्ता, अश्विनी माहतो, दिलीप माहतो, राम कुमार पांडे, शक्तिपद माहतो, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके साथ ही वर्ष में एक बार सम्पन्न किये जाने वाले धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। जिसमें पहले दानकर्ता धुनाबुरू पंचायत के स्वयंसेवक मुकेश चन्द्र महतो ने  ₹500 देकर शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम 15 जनवरी 2022 से 25 जनवरी 2022 तक चलेगा।

Post a Comment

0 Comments