चांडिल : विश्व हिंदू परिषद द्वारा चौका के बनसा हनुमान मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजू चौधरी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सबसे पहले हनुमानजी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद वहा मौजूद राम भक्त एंव ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया गया। इसके बाद ॐ का उच्चारण कर विश्व शांति व कल्याण की कामना करते हुए। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के कोल्हान सत्संग प्रभारी मिथिलेश माहतो, जिला बजरंग दल संयोजक उमाकांत माहतो, जिला सह संयोजक भास्कर मिश्रा, भाजयुमो महामंत्री युधिष्ठिर माहतो, राजेश माहतो, आकाश हलदार, विकाश दत्ता, अश्विनी माहतो, दिलीप माहतो, राम कुमार पांडे, शक्तिपद माहतो, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments