चांडिल के लोकप्रिय जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक ने इस कोरोना काल मे युवाओं से बढ़चढ़ कर आगे बढ़कर रक्त दान करने की अपील भी की। इस मौके पर उनके बड़े पुत्र राजेश महतो, मुखिया प्रतिनिधि बुद्धेश्वर बेसरा, सरायकेला खरसावां ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव आकाश दास, लखींद्र गोढ़, आनंद गोराई, दीपक प्रमाणिक, प्रकाश प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।
वही दूसरी तरफ चांडिल प्रखंड अंतर्गत रुदिया पंचायत के चालकबेड़ा मे स्वर्गीय नील माधव सिंह सरदार के श्राद्धकर्म में शामिल होकर जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक ने श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं कटिया में स्वर्गीय हरीपदो सिंह सरदार के श्राद्धकर्म में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किए। इस दौरान दोनों परिवारो को सुखा राशन देकर सहयोग किए। मौके पर जगदीश सरदार, उदय गोढ़, अशोक लायेक, रविंद्र सिंह सरदार, भीष्मा देव सरदार आदि उपस्थित थे।
0 Comments