आंदोलनकारी के पुण्यतिथि पर पहुंचे जीप सदस्य ओम लायक दी श्रद्धांजलि फिर श्राद्धकर्म में पहूंच की आर्थिक मद्दत


 चांडिल : प्रखंड अंतर्गत भादूडीह पंचायत के हुमिद स्थित कुबेर होटल में झारखंड आंदोलनकारी रहे स्वर्गीय भजोहरि महतो के पुण्यतिथि पर जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं उसी स्थान पे स्व0 भजोहरि माहतो की पुण्यतिथि के अवसर पर खिलाड़ी संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हो युवाओं को रक्त दान महादान की महत्ता को बताते हुए सभी रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया।

चांडिल के लोकप्रिय जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक ने इस कोरोना काल मे युवाओं से बढ़चढ़ कर आगे बढ़कर रक्त दान करने की अपील भी की। इस मौके पर उनके बड़े पुत्र राजेश महतो, मुखिया प्रतिनिधि बुद्धेश्वर बेसरा, सरायकेला खरसावां ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव आकाश दास, लखींद्र गोढ़, आनंद गोराई, दीपक प्रमाणिक, प्रकाश प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।

वही दूसरी तरफ चांडिल प्रखंड अंतर्गत रुदिया पंचायत के चालकबेड़ा मे स्वर्गीय नील माधव सिंह सरदार के श्राद्धकर्म में शामिल होकर जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक ने श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं कटिया में स्वर्गीय हरीपदो सिंह सरदार के श्राद्धकर्म में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किए। इस दौरान दोनों परिवारो को सुखा राशन देकर सहयोग किए। मौके पर जगदीश सरदार, उदय गोढ़, अशोक लायेक, रविंद्र सिंह सरदार, भीष्मा देव सरदार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments