धर्मरक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम के पूर्ण होने पर जिला कमिटी ने की बैठक, लिया गया निर्णय


 सरायकेला : विश्व हिंदू परिषद कि जिला बैठक रविवार को बड़ोदा मेडिकल के समीप मैदान में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू चौधरी ने करते हुए विगत 15 जनवरी से जिला के हर प्रखंडो में चल रही धर्मरक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम के सफल होने पर चर्चा की। चर्चा के उपरांत सभी जिला टोली, प्रखंड पालक, प्रखंडों के अध्यक्ष, मंत्री बजरंगदल संयोजक एंव निधि संग्रह अभियान में सामिल सदस्यों ने अपना अपना लेखा-जोखा समर्पित किया। जिसमे सरायकेला एंव चांडिल ने सम्पूर्ण रशीद कलेक्शन का लेखा जोखा दिया तो दूसरी तरफ कई प्रखंडो ने लगभग सम्पूर्ण के नजदीक की जानकारी दी। इधर, बैठक में मौजूद विशेष संपर्क प्रमुख सह जिला पालक हरेराम ओझा ने प्रखंडो से आये फीडबैक के बाद कुछ प्रखंडो से बचे हुए रशीद बुक को दो दिनों के अंदर समाप्त करने एंव अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही एंव उन्होंने सम्पूर्ण जिम्मदारी को पूर्ण करने वाले प्रखंडो को सम्मानित करने का भी आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने एक फरवरी के बाद यद्ध स्तर पर जिला कमिटी के सक्रिय हो लक्ष्य पूरा करने को कहा ओर प्रतिदिन संध्या को गूगल मिट के द्वारा हो रही बैठक में उपडेट देने की बात कही। इस मौके पर जिला मंत्री अजय मिश्रा, जिला सत्संग प्रमुख रंजन झा, जिला संयोजक उमाकांत माहतो, जिला सह संयोजक भास्कर मिश्रा, अरुण गोराई, अजय मंडल, संजय चौरसिया, जीवन लामा, राजेंद्र कुमार स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments