चांडिल : चिलगू पंचायत के कदमझोर निवासी ग्राम प्रधान मृत्युंजय सिंह के धर्म पत्नी दिवंगत के श्राद्ध कर्म में रविवार को जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक सहित क्षेत्र के सेकड़ो लोग शामिल हुए। सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर जीप सदस्य ओम प्रकाश लायक ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किए और दिवंगत के पति ग्राम प्रधान से मिल उन्हें ढांढस दिया। इस मौके पर शंकर लायक, तारापदो सिंह आदि उपस्थित थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments