चांडिल : UHS स्कूल की शिक्षिका जिस स्कूल से पढ़ी आज उसी विद्यालय से हुई सेवानिवृत्त, कलीग ने सम्मानित कर दी विदाई


 चांडिल : उत्क्रमित हाईस्कूल चैनपुर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका माधुरी डुमरी को सोमवार के दिन 35 वर्ष की सेवा के बाद विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित विदाई समारोह में प्रकाश मंडल, नीमा माहतो, पिताम टुडू, शीतल माहतो, दमयंती वाला ने रिटायारमेंट पर उन्हें गिफ्ट प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। इस अवसर पर प्रकाश मंडल ने बताया कि उक्त शिक्षिका माधुरी डुमरी इसी स्कूल से पढ़ी ओर अपने जीवन के 35 वर्ष नोकरी के पश्चात यही से आज सेवानिवृत्त हो गई। यह बहुत ही दुख का पल है कि आज इस विद्यालय से हमारे अभिभावक स्वरूप एंव होनहार शिक्षिका हमसभी के बीच से जा रही है। वही स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह मृदुभाषी थी और हर काम को एक चेलेंज की तरह लेकर उसे पूर्ण किया करती थी ऐसे जुझारू शिक्षिका के बिना यह स्कूल अधूरा है। मगर समय को कौन रोक सकता है। आज यह सेवानिवृत्त हो रही है। परन्तु इनकी यादे वर्षों तक यहा आती रहेगी।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments