सरायकेला : बजट पर कोंग्रेसी नेता की प्रतिक्रिया तो दूसरी तरफ आजसू नेता ने समर्थन में गिनाए बजट की खूबियां




 सरायकेला : कांग्रेस के पूर्व सरायकेला जिला प्रभारी शैलज सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक अनुभवहीन वित्त मंत्री निरमला सितारमन द्वारा प्रस्तुत किए गया बजट में देश के 90 प्रतिशत मिडिल क्लास देशवासियों को निराशा ही हाथ लगी है। भाजपा की इस बजट में किसानों एंव कॉरपोरेट के लिए तो खुलकर खजाना खोला गया मगर, गरीबो ओर युवाओं की तरफ ध्यान नही दिया गया। जिससे साफ झलक रहा है कि सरकार किसानों से किस कदर डरी हुई है।वही कारपोरेट जगत की गुलामी इस बजट में स्प्ष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग आर्थिक रूप से पिछले 3 वर्षों में टूट चुका है उसके बावजूद उसे किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गयी है। मधयम वर्ग की अनदेखी और किसानों के लिए लुभावने वायदे से अधिक इस बजट में कुछ भी नहीं है। वही युवाओं के लिए जो घोषणाएं पूर्व में की गयीं थी उसे धरातल पर नहीं उतारा गया ओर फिर अब नये रोज़गार के वायदे भी झूठे साबित होंगे।

वही दूसरी तरफ उक्त बजट को सभिवर्गो के हित व देश हित मे बताते हुए आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल माहतो ने कहा कि केंद्र सरकार दूरदृष्टि रखते हुए यह बजट लाई है। इस बजट से एक तरफ जहां देश के 75प्रतिशत अंदाताओ का ख्याल रखा गया है तो वही दूसरी तरफ पिछली 2वर्षों के कोरोनाकाल में धीमी हुई गति को गति देने का प्रयास किया गया जिससे देश की रीढ़ मानी जाने वाली मध्यमवर्गीय लोग सुदृढ हो सके साथ ही बेरोजगार युवाओं का भी ध्यान रखा गया है। विदेशों से इंपोर्ट होने वाली मशीनों के सस्ता होने से देश के युवाओं को स्टार्टअप में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश के लगभग 99 प्रतिशत परिवार कारपोरेट जगत से प्रभावित होता है चाहे वह खाद्यान्न सामग्री हो या बाजार भाव एंव इनके केंद्र माने जाने वाली किसानों का भी ध्यान रखा गया। इस तरह यह बजट सभिवर्गो को ध्यान में रखकर लाया गया है। बावजूद इसके विपक्षी पार्टियां इसमें नुस्खे निकाल लोगो को दिग्भ्रमित करने में जुटा है जो कभी कामयाब होंगे नही। आज देश के लोग एंव खाशकर युवावर्ग जागरूक है। खासकर PM मोदी जी के आने के बाद देश मे जो डाटाक्रांति आई इससे आज देश के सबसे निचले स्तर तक के लोगो के पास सोशल मीडिया की तगत पहुंच चुकी है। जो अब दिग्भ्रमित नही होते बल्कि सटीक जानकारी प्राप्त करते है। वही उन्होंने विपक्षी पार्टी पर सवालिया लिहाज से व्यंग करते हुए कहा कि यह कैसी पार्टी है। जिन्हें देश के अंदाताओ की न सुनो तो दिग्गत ओर सुनोकर उनके मन की करो तो दिक्कत ओर कुछ अच्छा करो तब तो बहुत दिक्कत होने लग जाती है। ऐसे पार्टी से लोगो को सावधान रहने की जरूरत है।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments