चांडिल में रसोईया एंव संयोजिका संघ की बैठक सम्पन्न, नए सदस्यों को जोड़ने एंव आंदोलन की रूपरेखा तैयारी पर विचारविमर्श सम्पन्न

 

चांडिल : झारखण्ड प्रदेश विद्यालय रसोइया एंव संयोजिका अध्यक्ष संघ के बैनर तले सोमवार को चांडिल प्रखण्ड के उत्क्रमित हाई स्कूल चैनपुर प्रांगण में सरायकेला जिला के प्रखण्ड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी ने करते हुए कहा कि कमिटी की मजबूती के लिए जल्द से जल्द जिला, प्रखण्ड एंव संकुल स्तरीय कमिटी का गठन करने पर विचार विमर्श सहित बांकी बचे हुए रसोइया एंव संयोजिका को कमिटी की सदस्य ग्रहण करा आंदोलन को धारदार बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। वही अपने 15 सूत्री मांगों को पूरा करवाने के लिए इस माह फरवरी के बजट सत्र के शुरू होने के आसपास एक आंदोलन किया जाएगा जिसमे सभी की उपस्थिति एंव जोरदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने पर सहमति हुई। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता देवी, खूंटी जिलाध्यक्ष रजनी लुगुन, पल्लवी पाल, शारदा देवी, रेवती सिंह, किरण मुखर्जी, आशा प्रमाणिक, जोबा मांझी, पियो बेसरा सहित दर्जनों रसोईया एंव संयोजिका उपस्थित थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments