माँ सरस्वती विसर्जन के दौरान मोब्लिंचिंग में मारे गए रूपेश पांडेय पर आक्रोशित हिंदुओ ने निकाली केंडलमार्च, सरकार से की दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग


चांडिल : बिगत दिनों हज़ारीबाग जिला अन्तर्गत बरही क्षेत्र में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक विशेष समुदाय के भीड़ द्वारा नाबालिक रूपेश पांडे नामक युवक का निर्मम हत्या कर दी गयी। इसके बाद भी झारखंड की निकम्मी सरकार द्वारा तुष्टिकरण के तहत अभी तक मामले की लीपापोती किया जा रहा। जबकि मोब्लिंचिंग पर एक सख्त कानून झारखंड में रहने के बाद भी अभीतक कोई शख्त कार्यवाही नही करते हुए हत्यारो को एक विशेष समुदाय के होने के कारण बचाने का काम किया जा रहा है। जिसके विरोध में आज चांडिल मुख्य बाजार में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आक्रोशित  सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लोगो ने न्याय की मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला साथ ही मॉब लीन्चिंग में मारे गए रूपेश पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
बता दे कि उक्त केंडल मार्च चांडिल बस स्टैंड से चौक बाजार होते हुए पूरे चांडिल बाजार में मार्च किया एंव झारखंड सरकार से उक्त मामले पर शख्त संज्ञान लेते हुए हत्यारो को फांसी देने की मांग की एंव मृतक रूपेश पांडे को मोब्लिंचिंग के तहत बनाये गए कानून के तहत मुआवजा दिए जाने की मांग की एंव तुष्टिकरण की राजनीति बन्द करने, रूपेश पांडे के हत्यारों को फांसी दो, भारत माता की जय का नारा लगाया गया।
इस अवसर पर आकाश महतो, भास्कर मिश्रा, खगेन महतो, परितोष सतपती, शिबू चटर्जी, नीतेश तिवारी , दिवाकर सिंह , प्रभात पोद्दार , विजय मोदक , सुदीप्त पाल , राहुल नाग, अजय मंडल , पीयूष दत्त, शंभू प्रमाणिक , आकाश हालदार , विकास दत्त, अनूप प्रमाणिक, विद्या गोप समेत सैंकड़ो हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments