विश्व हिन्दू परिषद द्वारा स्व0 रवि सिंह सरदार के श्राद्धकर्म पर परिवार को किया आर्थिक सहयोग


चांडिल : सरायकेला-खरसवां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत धुनाबुरु पंचायत के नुतनडीह टोला निवासी स्व0 रवि सिंह सरदार के श्राद्ध कर्म में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राजू चौधरी एंव जिला संगठन मन्त्री मिथलेश माहतो सामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। राजू चौधरी ने कहा यह संगठन हमेशा आपके परिवार के साथ खड़ा रहेगा। वही शोकाकुल परिवार को इस दुखत घड़ी में सुखा राशन एंव आर्थिक सहयोग किया। मौके पर विहिप जिला अध्यक्ष राजू चौधरी, विहिप संगठन मन्त्री मिथलेश माहतो, जिला बजरंग दल संयोजक उमाकांत माहतो, जिला बजरंगदल सह संयोजक भास्कर मिश्रा, पंचायत संयोजक मुकेश चंद्र माहतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments