नीमडीह प्रखंड के बांदु गांव में 21मार्च से दस दिवसीय चिकित्सा सह प्रशिक्षण होगी शुरू, रजिस्ट्रेशन कराने को संपर्क करें

 

चांडिल : नीमडीह प्रखंड के बांदु गांव में आगामी 21 मार्च से योग से चिकित्सा, आयुर्वेद से चिकित्सा एंव एक्यूप्रेशर या मल्यचिकित्सा के द्वारा बीमार लोगो का प्राकृतिक चिकित्सा किया जाएगा साथ ही सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी 21 मार्च से किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए  योगाचार्य बंक बिहारी ने बताया कि 21 मार्च से 30 मार्च तक आवासीय चिकित्सा शिविर शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जहां बीमार लोगो की योग यज्ञ आयुर्वेद एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा एवं सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न जगहों से डॉक्टर आ रहे है। वही दूसरी तरफ इस दस दिवसीय शिविर में योगशिक्षक, योगाचार्य व चिकित्सक के द्वारा चिकित्सा की व्यवस्था होगी। ज्ञात हो कि प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मोटापा, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, शुगर, हृदय, किडनी, लीवर, कमर दर्द आदि रोगों का सफल इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर योग शिक्षक विदेश महतो, राकेश महतो, ममता महतो, नीलरतन खां, हराधन कालिंदी, कल्याणी महतो आदि उपस्थित थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments