चांडिल : साउथ ईस्टर्न रेलवे की जीएम अर्चना जोशी शुक्रवार की सुबह लगभग 8बजे स्पेशल सैलून से चांडिल रेलवे जंक्शन पहुंची। जहां चांडिल रेलवे पदाधिकारियो द्वारा उनका स्वागत किया गया एंव रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गय। बता दे कि जीएम अर्चना जोशी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चांडिल रेलवे स्टेशन पर रिनोवेटेड रिजर्व लांउज का विधिवत सिलावट अनावरण कर उद्धाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर ऑफिस, पीडब्ल्यू आई ऑफिस, रेलवे जंक्शन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीएम से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिसमे चांडिल रेलवे स्टेशन में पहले की तरह महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव सहित यात्रियों की मूलभूत सुविधा को लेकर कई मुख्य मांगे सामिल रही। इस दौरान आद्रा रेल प्रबंधन के डीआरएम, आरपीएफ, जीआरपी, रेल पदाधिकारी, चांडिल के गणमान्य लोग आदि उपस्थित रहे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments