पारडीह स्थित पवित्र स्थल हड़शाली जमीन का अतिक्रमण कर खरीद बिक्री किए जाने का हुआ विरोध, असामाजिक तत्वो को चेताया व विधायक-मंत्री से संरक्षित करने की मांग की


 चांडिल : सरायकेला जिला के चांडिल प्रखण्ड से सटे पारडीह स्थित भूमिज (कावरी गत्रों) के हो रही हढ़शाली स्थान के अतिक्रमण को लेकर रविवार को एक बैठक हुई। जिसमें मुख्यतः आदिवासियों की समाजिक पवित्र धरोहर हड़शाली जमीन को असामाजिक तत्वों के द्वारा अतिक्रमण कर खरीद बिक्री पर  चर्चा हुई। सभी ने एक स्वर में इसका विरोध करते हुए कहा कि आए दिन असमाजिक तत्वो द्वारा पवित्र हड़शाली जमीनों का अतिक्रमण कर खरीद बिक्री करने से भूमिज आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है। साथ ही प्रेस मीडिया के माध्यम से प्रशासन एवं स्थानीय विधायक और मंत्री से आग्रह करती है कि उपर्युक्त आदिवासी धरोहर का संरक्षण किया जाए। अन्यथा भूमिज आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में रामू सरदार, मानिक सरदार, रोबिन सिंह, मालती सरदार, बसंती सरदार, कृष्णा सरदार, दीपक सरदार,शंभू सरदार ,लकी सरदार, सोनाराम भूमिज, सावरी भूमिज, भवानी भूमिज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

Post a Comment

0 Comments