गिरिडीह में मुखिया प्रत्याशी समर्थक द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद, गिरिडीह से राँची तक सियासी पारा हुआ गर्म, तीन गिरफ्तार

 


गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह में देश विरोधी नारा लगाने का मामला प्रकाश में आते ही गिरिडीह से लेकर रांची तक सियासी पारा गर्म हो गया है.। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त मामले में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि गिरिडीह के गांडेय प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को डोकोडीह पंचायत के मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा भरने आए शाकिर हुसैन के नामांकन जुलूस में समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे जनता और पुलिस प्रशासन के सामने खुलेआम लगाए थे। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बताया गया कि जब मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन अपने समर्थकों के साथ एक गाड़ी पर सवार माला पहने खड़े थे, तभी समर्थकों ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। लेकिन मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन ने नारेबाजी कर रहे समर्थकों को रोकना तक जरूरी नहीं समझा। इधर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे कई बार दोहराए गए। इस दौरान गांडेय थाना के आईआरबी के कई जवान भी वहां मौजूद थे। किसी ने भी नारेबाजी करने वालों को रोका तक नहीं।

हालांकि घटना के बाद मामला तूल पकड़ लिया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस भी हरकत में आ गई है, और मुखिया प्रत्याशी साकिर हुसैन समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह वीडियो सत्य लगता है। फिलहाल मुखिया प्रत्याशी समेत तीन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आगे भी मामले की जांच जारी रहेगी। वही घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है। लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और गुरुवार को सड़क पर विरोध करते नजर आए। कुलमिलाकर उक्त घटना के बाद गिरिडीह से राँची तक राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है तो वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी मामले की तह तक जाने को रेस हो गई है।

Post a Comment

0 Comments