इधर दोनो मुख्य प्रत्याशी पिंकी लायक एंव अष्टमी रविदास के बीच मुकाबला तब एक नया मोड़ पकड़ लिया जब अष्टमी रविदास को स्कूटनी के बाद मुन्नी लायक का समर्थन मिल तो दूसरी ओर पिंकी लायक को मैदान में मौजूद तीसरे प्रत्याशी लक्ष्मी कालिंदी ने अपना समर्थन दे दिया। बात यहाँ तक तो ठीक था मगर यह चुनाव तब प्रतिष्ठा का विषय बन गया जब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी लेबल का न होते हुए भी झारखंड की प्रमुख पार्टियों ने धराधर सीधेतौर पर दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में आगे आकर बयान देने लग गए। अब लोग इसे दो महिला प्रताशियो के बीच का चुनाव नही बल्कि पार्टी एंव उसके समर्थक के बर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखने लगे है। गली बाजारों में यह चर्चा खूब हो रही है कि फलनवा जितने से उस पार्टी के फलला व्यक्ति की क्षेत्र में पकड़ का अंदाजा लगेगा तो वही खुलेआम समर्थन के बाद भी अगर यह प्रत्याशी हारा तो उस चर्चित नेता की इज्जत चली जायेगी आदि आदि बातों ने चुनाव के माहौल को प्रतिष्ठा का अखाड़ा बनाकर रख दिया है तो वही जिला परिषद प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी एंव कदावर नेताओ के आ जाने से इस पंचायत चुनाव के परिणाम को 2024 विधानसभा चुनाव में नफा-नुकसान से भी जोड़कर जनता देखने लगी है।
हलांकी चुनावी सूरज आपनी ताप हर रोज बढ़ा रहा है और क्षेत्र में गर्मी का पारा बढ़ गया है। ऐसे में भाग 05 में 02 प्रत्याशी में से जहां पिंकी लायेक के हाथ में पति के पूर्व कार्यो और महिलाओं को संगठीत करना और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के एजेंडा पर जनता के बीच जा रहा है। जिसमे इनके पति समर्थित पार्टी का साथ मिल रहा, तो वही दूसरी तरफ अष्टमी रविदास राजनिति के दौड़ में अपना नई पारी शुरूवात कर रही है ओर अपनी जमीर को तलाश रही है। जिसमे इसका कई राजनीतिक संगठन व पार्टियों के साथ-साथ विपक्षी पार्टी के कुछ कदवार नेताओं का समर्थन मिल रहा है।
इस तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में जिला परिषद सदस्य में दोनो ही प्रत्याशी के लिए एक कठिन रास्ता तय कर मंजिल पाना आसान नही है। अब देखना यह है कि भाग चांडिल भाग 05 कि जनता अपनी गॉव की सरकार के गददी पर किसे बैठाती है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300

0 Comments