चांडिल के उरमाल में नही है तीन दिनों से बिजली, बीजेपी नेता आकाश महतो ने कहा 24 घण्टे में नही हुआ कार्य तो करेंगे घेराव


 चांडिल : सरायकेला जिला के चांडिल प्रखंड अन्तर्गत उरमाल ग्राम में लगभग तीन दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण इसकी सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्र के जुझारू व सक्रिय भाजयुमो नेता आकाश महतो को दी, सूचना मिलते ही आकाश महतो तत्काल उरमाल गांव पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आकाश महतो को बताया कि पिछले तीन दिनों से हमारे गांव में सात खम्भा गिर जाने से वजह से बिजली बाधित है। जिसकी सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कई बार दी गई लेकिन किसी ने अभी तक इसकी सुध तक नहीं ली। जिस कारण इस उम्मस भरी गर्मी में ग्रामीण परेशान व बेहाल है।

जिसपर युवा नेता आकाश महतो ने इस संबंध में चांडिल अनुमंडल बिजली विभाग के एस. डी. ओ. से दूरभाष पर बात कर समस्याओं से अवगत कराया जिसपर SDO ने स्टाफ की कमी रहने की बात करते हुए एक दिन का समय मांगा और जल्द ही इस समस्या को दूर कर देंने की बात कही। वही दूसरी तरफ इस संबंध में आकाश महतो ने रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ से भी दूरभाष पर बात कर समस्या से अवगत करा दिया। आकाश ने कहा कि बिजली विभाग विगत तीन दिनों से  ढुल-मूल रवैया अपनाए हुए है जिससे ग्रामीणों में रोष है। इस उम्मस भरी गर्मी से लोगो को दो चार होना पर रहा है और बिजली विभाग सोया हुआ है, स्टाफ की कमी का रोना रोकर समय पर समय लिया जा रहा मगर वही कंपनी ओर प्राइवेट कार्य धरल्ले से हो रही है। ये काफी निराशाजनक स्थिति है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अगर कल तक बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा उरमाल गांव पहुंचकर समस्याओं को दूर करने का काम नहीं करती है तो उसके अगले दिन सैंकड़ो ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग, चांडिल का घेराव करने के साथ साथ उनके अवैध कार्यो की पोल-पट्टी खोलने एंव पदाधिकारियों का हुड़का जाम करने का काम किया जाएगा।मौके पर भाजपा चौका मंडल महामंत्री धनंजय मंडल, मुकेश मंडल, दुलाल गोराई, अरविंद कुमार समेत सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।

9155545300

Post a Comment

0 Comments