प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी तागत।
चांडिल : गुरुवार को पंचायत चुनाव का शोर तो थम गया। मगर जनसंपर्क जारी है क्योंकि चुनावी भोंपू बंद होने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई है। इसबार चांडिल में मुखिया, पंचायत समिति से लेकर जिला परिषद पद पर दिलचस्प उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। अतः सभी प्रत्याशी बूथ स्तर पर बहुमत हासिल करने की जुगत में जुट गए हैं। चांडिल अनुमंडल के चौक चौराहे से लेकर गांव की तंग गलियों में भी गुरुवार को प्रत्याशियों के नाम के साथ जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चांडिल पंचायत क्षेत्र में जहाँ पंचायत समिति उम्मीदवार रजिया सुल्ताना ने कॉलेज मोड़ से लेकर हाई स्कूल तक डोर टू डोर पदयात्रा निकालकर अपने पिछले कार्य पर जनता से वोट मांगा तो वही उक्त पद के लिए ही रेखा प्रामाणिक ने भी एक बार मौका देने की अपील के साथ जनता के बीच पहुंची व वोट देने की अपील की। वेसे उक्त पद पर चार उम्मीदवार होते हुए भी जनता दो उम्मीदवारो के बीच ही यह मुकाबले को देख रही है। बांकी गद्दी किसे मिलेगी यह भविष्य के गर्भ में है। दूसरी तरफ मुखिया पद के उम्मीदवार भी पीछे नही रहते हुए उम्मीदवार सुजीत हांसदा (गुल्लू) ने लोगो के बीच विगत दो बार मे अपने ओर फिर दुबारा अपने माँ के द्वारा किए क्षेत्र की विकास के नाम पर वोटरों को पुनः रिझाते हुए बांकी बचे कार्यो को पूरा करने के लिए एक मौका ओर मांगा है। तो दूसरी तरफ शिक्षित व सरल स्वभाव के धनी मनोहर सिंह सरदार ने भी ताल ठोकते हुए अपने पूरे जोशोखरोश के साथ प्रचार के अंतिम दिन डोर टू डोर जाकर लोगो से वोट देने की अपील की ओर चुनावी मैदान में मुखिया पद पर पकड़ को मजबूत किया ओर लोगो के बीच पहुंचकर उनके चहेते बने जिससे मुकाबला काटे की टक्कर का बन गया है। अब देखना यह है कि जनता 14 मई को बदलाव चाहते हुए मनोहर को मौका देती है या फिर पुराने घोड़े (पूर्व मुखिया गुल्लू) पर ही दाव खेलती है। 
इधर, प्रचार के अंतिम दिन चांडिल भाग 05 की जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास ने भव्य पदयात्रा निकाली। उक्त पदयात्रा में सभी वर्गो के लोगो के साथ ही साथ विभिन्न विचारधारा की दूरियों को भूल सभी दलों के लोग भी विकास के मुद्दे पर आज एक मंच पर आ गए। ओर जिला परिषद प्रत्याशी अष्टमी रविदास की पदयात्रा में समर्थन देने के लिए भाजपा, झामुमो, आजसू के प्रायः सभी कद्दावर नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
वही एक दिन पहले चांडिल क्षेत्र में चांडिल भाग 05 के जिला परिषद प्रत्याशी पिंकी लायक ने अपने पति निवर्तमान जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी। पिंकी लायक अपने 7 माह के दूध मुहे बच्चे को गोद में लेकर इस भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में पूरे क्षेत्र में अपने पति ओमप्रकाश लायक के साथ लोगो के घर-घर जाकर अपने समर्थन में क्रम संख्या दो टेम्पो छाप (ऑटो रिक्शा) पर वोट देने की क्षेत्र की जनता से अपील किया।
इस तरह इसबार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 पूरी तरह क्षेत्र की विकास के साथ-साथ जनताओं के दुख सुख में खरे रहे समाजसेवी, कर्मठ, शिक्षित उम्मीदवार पर टिकी हुई है। वही जनता भी बेवाक होकर उम्मीदवारो से कार्यो का हिसाब लेते हुए सवाल कर रहे है कि आपने पद रहते हुए क्षेत्र में क्या किया? तो दूसरी तरफ नए उम्मीदवार से पूछ रहे कि आपके मेनिफेस्टो में क्षेत्र के विकास के लिए क्या-क्या योजनाएं हैं।
वही मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एंव जिला परिषद सदस्य पद पर उतरे सभी उम्मीदवारों ने लगभग लगभग एक समान घोषणा करते हुए क्षेत्र की जनता से वादा किया कि मैं निर्वाचित होने पर सर्वप्रथम चांडिल बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण एंव चांडिल बाजार की मुख्य समस्या नियमित नाली सफाई को प्रथमिकता दूंगा। इसके अलावा वृद्धा और विधवा पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड, महिलाओं के शिक्षा और युवाओं के स्वरोजगार के लिए भी काम करने की घोषणा की हैं।
बांकी जनता के मूड पर से पर्दा तो 14 मई को वोट देने के साथ ही 17 मई की गिनती के बाद उठ ही जाएगा की जनता जनार्धन ने अपने भविष्य को देखते हुए किसे गद्दी सौंपी है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300
0 Comments