चांडिल : रविवार की शाम को आंधी और पानी आने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई। इस अंधी एंव बारिस का प्रभाव यह रहा कि विगत कुछ दिनों में क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग को तत्काल राहत जरूर मिल गई है। किन्तु चांडिल बाजार एंव डेम रोड में नाले का पानी सड़क पर बहने से लोगों को काफी परेशानीयों का सामना भी करना पड़ रहा है। आंधी पानी का प्रभाव यह हुआ कि जगह-जगह बिजली के तार टुट गए तो कहीं बिजली का खंभा गिरा। इस तरह अंधी का सीधा प्रभाव बिजली की आपूर्ति पर पड़ा।
इधर नाले का पानी सड़क पर आ जाने से भी लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव का सोर खत्म हो चुका सभी की निगाहें अब 17 मई के गिनती पर टिकी है। कौन बनता है गांव की सरकार का मुखिया ओर लोगो के मुसीबतो का तारनहार क्योकि चुनावी माहौल में वादे ओर घोषणाएं तो बहुत की गई अब 17 के बाद उसे सरजमी पर उतारने का वक्त आएगा। ऐसे अभी यह हालत है तो बारिस का मौसम बहुत जल्द आने वाला है। ऐसे में गांव की सरकार पर लोगो की आशाभरी निगाहें टिकी हुई है। अब देखना यह होगा कि जीतता कोन है और काम कैसा होता है।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300


0 Comments