ज्ञात हो कि चांडिल क्षेत्र में विगत दो वर्ष यानी कोरोना के संकट काल से ही 'सेवा ही संकल्प है' नित्यदिन एक नए आयाम छू रहा है। इसी सोंच को विस्तृत रूप में पूरे अनुमंडल क्षेत्र में धरातल पर लाने की कल्पना करते हुए एक नए मोर्चे की गठन के साथ-साथ उसमे सभी धर्म एंव सभी तबके के लोगो को एक धागे में पिरोकर एक स्थान पर एकीकृत करने की पहल करते हुए क्षेत्र के हजारों प्रतिनिधियों ने रविवार की शाम चांडिल डेम रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के पास एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता सरदीप नायक ने की वही मंच का संचालन मधुसूदन बनर्जी ने की। मंच की अध्यक्षता करते हुए सरदीप नायक ने वहा उस्थित लोगो के बीच मोर्चा की स्थापना व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। ओर सभी के राय विचार से नए मोर्चे का नाम "जन कल्याण संघर्ष मोर्चा" रखा गया।
मौके पर पप्पू वर्मा ने कहा कि समाज में बिना भेदभाव के जरूरतमन्दो के लिए कुछ अच्छा करने का विचार कमोबेस सभी के मन मे रहता है किंतु एक उचित प्लेटफार्म नही मिलता अतः ऐसे लोग जो जरूरतमन्दो की मद्दत करना चाहते हैं वैसे सभी धर्म व हर तबके के लोग इस मोर्चा के साथ जरूर जुड़े। यह मोर्चा सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करेगा। सभी लोगों के दुख-सुख में मिलकर आगे बढ़ेगा।
जिसपर बैठक में चांडिल के दूर-दूर से लगभग हजारो की संख्या में पहुंचे प्रतिनिधि व युवाओं ने क्षेत्र में सेवा की भाव को आपसी सहयोग से जारी रखने को एक स्वर में तैयार होकर एक मिसाल पेश किया एंव सभी ने एक स्वर से "जन कल्याण संघर्ष मोर्चा" को अपना समर्थन देते हुए अपना-अपना बहुमूल्य सुझाव भी दिए। जिसपर आगे चलकर जन कल्याण संघर्ष मोर्चा अमलीजामा पहनाएगी। इसके लिए एक माह के भीतर समिति को अस्तित्व में लाते हुए इसे रजिस्ट्रेशन करवाने की क़वायद शुरू करने की बात कही गई।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर गरीबो, अनाथो, जरूरतमन्दों, लावारिसों आदि की हर संभव मद्दत करना एंव उनका मार्गदर्शन करना ही मुख्य लक्ष्य होगा। जैसे किसी को बीमारी हुई तो उन्हें नही पता कि जमशेदपुर में इस बीमारी का स्पेसलिस्ट डॉक्टर कौन है या किन्हें या कहा दिखाना है। उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा। या वे खुद दिखाने में या इलाज करवाने में सक्षम नहीं है तो उन्हें आर्थिक मद्दत देते हुए इलाज कराया जाएगा। इसी तरह शिक्षा क्षेत्र में भी गरीबो, असहाय के पढ़ने या उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन या सहयोग किया जाएगा। इस तरह कुल मिलाकर छोटी से छोटी और बड़े से बड़े दिक्कतों में इस मोर्चे की कोशिश रहेगी सभी को हर संभव मद्दत पहुचाने की।
बैठक में राकेश वर्मा, पप्पू वर्मा, सरदीप नायक, मनोज सिंह, फकरुद्दीन अंसारी, मधु बनर्जी, आकाश दास, अपीन कालिंदी, विश्वनाथ कालिंदी, सन्तोष राय, दुर्गा सिंह, निताई दाँ, मोहम्मद गोल्डन, रवींद्र सरदार, लखन सिंह सरदार, निखिल महतो, चंदन गुप्ता, आनंद गोराई, गुलाब मार्डी, मेथरा कुम्हार, पवन कुम्हार, परेश कुम्हार, सौरभ डॉन, राहुल कुमार, आकाश दाँ, भोजा खां, आशीष मंडल, प्रबीर सिंह, विशाल चटर्जी, नीतीश दाँ, नकुल दुआरी, सोमन मोदक, दीपक सिंह, बांका पांडे, आलोक महतो, श्रवण महतो सहित हजारो ग्रामीण उपस्थित थे।
चांडिल से भास्कर मिश्रा की रिपोर्ट।
9155545300



0 Comments